सन्देश :
सादर प्रणाम दोस्तों !
जय हिन्द
"खुद को साबित करना ही दुनिया की सबसे बड़ी इबादत है"
व्यापार व्यवहार का एक स्वरुप है | व्यवहार जो हारता नहीं और जिस व्यवहार से व्यापार हम सबको पार लगाता है | हम सब एक देश के या यूँ कहें तो एक मानवता के रिश्ते से आपस में एक शक्तिशाली स्तंभ के रूप में जुड़े हुए है |
जीवन में हर मानव अपने संस्कार, शिक्षा, सोच और ज्ञान के साथ विज्ञान का बेहतरीन उपयोग करके खुद को साबित करता है |
हम सब एक है इस विश्वास के आधार पर हम ये मानते है कि हम सब कहीं न कहीं एक दूसरे के लिए समाधान है, कोई समस्या नही, हम उत्कृष्ट बनेंगे और हमारे परिवार को श्रेष्ठ बनायेंगे तो एक दिन हम UNIVERSAL FAMILY कहलायेंगे |
ये परिवार जो आपका और हमारा है, इसे हम अपनी समझदारी, ईमानदारी ,जिम्मेदारी और बहादुरी के साथ अपने इस परिवार को UNIVERSAL बनाने का सपना, सारे अपनों की दुआओं से और कर्त्वयनिष्ठा के साथ एक मजबूत पुरूषार्थी व्यक्तित्व के साथ पूरा करेंगे |
जीवन की सबसे बड़ी सम्पत्ति किसी मानव का आशावादी होना है और सबसे बड़ा हथियार उसका आत्मविश्वास | तो हम आशा करते है कि हम पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने परिवार को न सिर्फ सामाजिक, धार्मिक या राष्ट्रीय रूप से आगे बढ़ायेंगे बल्कि इसे हम विश्वरुप देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे |
किसी ने खूब कहा है -
Success is a Journey Not a Destination
और अगर यूं कहे तो हर राही एक हीरा है
और हर हीरा एक राही है और हीरा सदा के लिए होता है
हम सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ हम उम्मीद करते है कि हम सबके लिए दुआ करेंगे और सब परिवार के लिए दुआ करेंगे जो कि आप और हम सबसे मिलकर बना है क्योंकि
हिम्मत - ए - मर्दा, मदद - ए - खुदा,
और अगर तू है सबसे जुदा तो रहमत करेगा तुझपे खुदा
आमीन !!
राज बादशाह
( Heart's Power )
"खुश रहो और खुश रखो"